सहकर्मी युवती पर धर्म बदलने का बना रहा था दबाव -हिन्दू संगठन ने पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन। कम्प्यूटर आॅपरेटर का काम करने वाली युवती से अश्लील बाते कर कंपनी का मैनेजर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। हिन्दूवादी संगठन को खबर मिली तो मैनेजर को पकड़ लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर म. प्र. धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का मामला दर्ज किया है।
मक्सीरोड क्षेत्र की रहने वाली 24 वर्षीय युवती नीलगंगा थाना क्षेत्र में संचालित होने वाली द बेस्ट सर्विस आॅथोराईज्ड कंपनी में डेढ़ माह पहले कम्प्यूटर आपरेटर की जॉब करने पहुंची थी। इस दौरान कंपनी के मैनेजर से शफदर अंसारी से बात होने लगी। शफदर ने इस बात का फायदा उठाया और अश्लील बाते करने लगा। युवती ने विरोध किया तो फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी देने लगा। कुछ दिन पहले उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू किया और कहने लगा कि किसी को बताया तो तुम्हारे परिवार को नहीं छोडूंगा। युवती ने घटनाक्रम परिजनों को बताया, इस बात की जानकारी हिन्दू संगठन को मिली तो शनिवार दोपहर कंपनी पहुंचकर मैनेजर को पकड़ लिया। हंगामे की खबर मिलते ही नीलगंगा थाना पुलिस पहुंची और मामला पता कर मैनेजर शफदर अंसारी को हिरासत में लिया। वहीं युवती की शिकायत पर उसके खिलाफ मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3, 5 के साथ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (2), 79, 351 (3) में प्रकरण दर्ज किया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment