ससुराल में हुई मारपीट के बाद खाया जहरीला पदार्थ

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के अजीतनगर में रहने वाले रवि पिता सुनील यादव 38 वर्ष की शनिवार को निजी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि रवि ने 3 दिन पहले जहरीला पदार्थ खा लिया था। वह पिछले 5-6 माह से अपने ससुराल भवानीमंडी में पत्नी के साथ रह रहा था। कुछ दिन पहले ससुराल में उसका विवाद हुआ था। ससुराल वालों ने मारपीट की थी। उसके बाद कुछ दिन पहले वह उज्जैन अपने घर आ गया था, लेकिन उसकी पत्नी मोबाइल पर बात तक नहीं कर रही थी। मामले में नीलगंगा थाना प्रधान आरक्षक विरेन्द्र शर्मा का कहना था कि परिजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू की जायेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment