सरस्वती विद्या मंदिर के 700 छात्र अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हुए शामिल

शाजापुर। शहर के दुपाड़ा मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई में शुक्रवार को विद्या भारती द्वारा संचालित अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में विद्यालय के करीब 700 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के ज्ञान का परिचय दिया। संस्था प्रमुख ने बताया कि यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के माध्यम से आयोजित की जाती है, जो पूरे विश्व में एक साथ संपन्न होती है। इस परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें न केवल वर्तमान विद्यार्थी, बल्कि पूर्व छात्र, उनके अभिभावक, समाज के प्रबुद्धजन और अन्य विद्यालयों के शिक्षक व आचार्य भी शामिल होते हैं। इस परीक्षा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास, भारत की भौगोलिक स्थिति, हमारे महापुरुषों के बलिदान, वेदों के ज्ञान और पौराणिक कथाओं से परिचित कराना है। विद्यार्थी साल भर अपने शिक्षक और शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को कुरुक्षेत्र के माध्यम से आधिकारिक प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। विद्यालय परिवार के अनुसार, इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होता है और वे अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment