सरकार की जोबट-कुक्षी क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण की तैयारी आदिवासियों का विरोध,12 नवंबर को बडा आंदोलन -आदिवासी नेता फार्म हाउस में बैठे साथ,रणनीति तय की

अलीराजपुर/उज्जैन। प्रदेश सरकार आदिवासी किसानों को छेडने के लिए तैयारी कर रही है। अलीराजपुर जिले में जमीन अधिगृहण को लेकर आदिवासी किसान आंदोलन छेडने को तैयार हो रहे हैं। जमीन अधिगृहण के विरोध में जिला मुख्यालय पर दो दिन पूर्व बडी बैठक आयोजित हुई है। इसमें 12 नवंबर को ग्राम डाबडी में बडे आंदोलन की रणनीति बनी है। आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रदेश के आदिवासी अंचलों से कृषक शामिल होने पहुंचेंगे।

आदिवासी क्षेत्र में जमीन अधिग्रह कारवाई का विरोध आरंभ हो चुका है। जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जमीन अधिग्रह की कारवाई आरंभ होने की खबर से आदिवासी क्षेत्र कृषक उद्वेलित हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि अब लामबंद हो चुके हैं और 12 नवंबर को डाबड़ी ग्राम में हजारों की संख्या में आंदोलन करने के लिए जुटेंगे। इसी के संबंध में जिला मुख्यालय के पटेल

फार्म हाउस पर 27 अक्टूबर को एक बड़ी बैठक संपन्न हुई। बैठक में मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल, जनप्रतिनिधि अर्जुन बघेल आदि शामिल हुए और आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की।

महेश पटेल ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि मिलकर जमीन की यह लड़ाई लड़ेंगे तो अपना आदिवासी बचेगा। नहीं तो आदिवासियों को धीरे-धीरे आरक्षण कम करना, जिले में आबादी बढ़ाना, आदिवासियों को कम करके आप लोगों का अलग-अलग बैठाना जैसे स्थिति बन रही है।

दल से उपर अपनी जमीन बचाने की बात-

विधायक सेना पटेल ने कहा कि हम सब आज यहां पर हमारी जमीन को बचाने की चर्चा करने के लिए हम इकट्ठे हुए हैं। हम सब मिलकर आज ना यह कांग्रेस की बैठक है, ना बीजेपी की ना कोई पार्टी की बैठक नहीं है। आज हमारी जमीन बचाने की बैठक है। इसलिए आप सबको बताया भी है और मैं भी इतना बताना चाहूंगी कि हमारी जमीन बचाने के लिए हम सबको एक होकर लड़ना पड़ेगा। यहां कोई पार्टी वाल्टी की बात नहीं होगी। कुछ नहीं होगा। लेकिन हमको हमारी जमीन कैसे बचाना उसके ऊपर हम सब चर्चा करने के लिए यहां पर एकत्रित हुए हैं और सभी ने बताया है धार के कुक्षी विधानसभा के भी जितने भी गांव आ रहे हैं वो भी सबके सब आंदोलन में शामिल होंगे। हमारे जोबट वाले भी सब आएंगे। अलीराजपुर के मोरासा वाले भी सबको आना है और दूसरे जिले में भी जो जो गांव जा रहे हैं उन सबको भी खबर करेंगे और हम सब मिलकर एक होकर हमारी जमीन

बचाने की बात करेंगे।

अधिगृहित क्षेत्रों में पहुंचेंगे-

विधायक सेना पटेल ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि आज हम एक रूपरेखा तैयार कर

रहे हैं और इसके बाद आपके गांव भी आएंगे आपके कुशी भी आएंगे इधर भी जाएंगे सबको

खबर भी करेंगे । हमारी जमीन की लडाई में  जो भी आना चाहेगा सभी को इसमें बुलाया जाएगा।

हमारी इस लड़ाई में भी जो भी शामिल होगा हम सबको बुलाएंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment