सभी चौराहा पर टिम-टिमा रही पीली बत्ती ट्राफिक सिग्नलों पर लगा ब्रेक, तितर-बितर हुआ यातायात

उज्जैन। स्मार्ट सिटी में शामिल धार्मिक नगरी उज्जैन में चार दिनों से ट्राफिक सिग्नलों पर ब्रेक लगा हुआ है। पीली बत्ती टिम-टिमा रही है। यातायात तितर-बितर दिखाई दे रहा है। बेलगाम यातायात को संभालने के लिये चौराहो पर यातायात के जवान भी दिखाई नहीं दे रहे है।
शहर में 5 जून को मुख्यमंत्री का आगमन हुआ था, सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंध दिखाई दे रही थी। मुख्यमंत्री के रवाना होते ही शहर की यातायात व्यवस्था तितर-बितर हो गई। चामुंडा माता चौराहा से लेकर आगररोड तक के सभी ट्राफिक सिग्नलों पर ब्रेक लगा गया, यही नहीं तीन, बत्ती चौराहा से नानाखेड़ा तक सिग्नलों की पीली बत्ती टिम-टिमाने लगी। वाहन चालक सिग्नलों के बंद होने पर मनमर्जी से दौड़ते दिखाई दे रहे है। व्यवस्था संभालने के लिये चौराहा पर यातायात के जवान भी दिखाई नहीं दे रहे है। जबकि पिछले माह यातायात बिगड़ने और जाम के हालत बनने पर व्यवस्था संभालने के लिये क्यूआरटी गठित की गई थी। उक्त क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) दिखाई नहीं दे रही है। देवासगेट से चामुंडा माता चौराहा और कोयला फाटक तक यातायात की स्थिति काफी बिगड़ी हुई है। बस चालको द्वारा रास्ते में खड़े रहकर सवारी बैठाने की आवाज लगाई जा रही है। जिससे जाम की स्थिति बन रही है। पहले ही शहर में टाटा की खुदाई से यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है अब ट्राफिक सिग्नलों पर ब्रेक लगने से हालत काफी बिगड़ने दिखाई दे रहे।
लाखो खर्च कर लगाये गये है सिग्नल
शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना में चौराहो पर लाखों रूपये कीमत के ट्राफिक सिग्नल लगाये गये है। जिस पर हाई क्वालिटी के कैमरों को लगाया गया है। लेकिन यह सिग्नल आये दिन खराब हो जाते है। जिसके संधारण को लेकर स्मार्ट सिटी कार्यालय से तत्काल कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है। कार्यालय से बैठकर सिर्फ सिग्नल तोड़ने वालों के चालान आॅनलाइन भेज दिये जाते है। पिछले  4-5 दिनो से बंद सिग्नलों को सुधारने के लिये सोमवार शाम तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment