संजयनगर में युवक की हत्या, 2 आरोपियों की तलाश

उज्जैन। संजयनगर में मंगलवार शाम 2 युवको ने विवाद होने पर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। गले पर गहरा वार होने से युवक लहूलुहान हो गया। उसे अस्पताल लाया जाता उससे पहले रास्ते में मौत हो गई।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के संजयनगर में रहने वाला गोलू पिता फूलचंद पवारिया 40 साल शराब पीने का आदी था और रंगाई-पुताई का काम करता था। शाम को उसका क्षेत्र में रहने वाले सागर और संतोष से विवाद हो गया। दोनों ने गोलू पर डंडे और हथियार से हमला कर दिया। गले में हथियार का गहरा घाव लगने पर गोलू लहूलुहान हो गया, परिजन खबर मिलने पर घटनास्थल पहुंचे और लोगों की मदद से रिक्शा में डालकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की हत्या होने का पता चलते ही नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील टीम के साथ संजय नगर पहुंच गये थे। जहां जानकारी जुटाने पर सामने आया कि गोलू शराब पीकर गाली-गलौच कर रहा था, जिसके चलते विवाद हुआ था। पुलिस ने 2 हमलावरों के नाम सामने आने पर उनकी तलाश शुरू की लेकिन दोनों फरार होना सामने आया। परिजनों से पूछताछ कर दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment