संकट मोचन मंदिर महंत के 3 कर्मचारियों का एनकाउंटर

वाराणसी। वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। एक आरोपी फरार हो गया। सभी बदमाश संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास के कर्मचारी हैं। मंगलवार देर रात पुलिस और एसओजी को सूचना मिली कि महंत के घर चोरी करने वाले बदमाश रामनगर क्षेत्र के कोदोपुर में माल का बंटवारा कर रहे हैं। टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों से एक तमंचा, कारतूस, करोड़ों के चोरी का माल, नकदी बरामद हुई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment