श्रावण में दो दिन के अंदर ही 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकाल में उमड़े – इस बार श्रावण में 4 सोमवार, पूरे महीने 80 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

श्रावण मास शुरू होते ही उज्जैन में ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन के लिए लाखों भक्त उमड़ना शुरू हो गए है। दो दिन में ही यहां 2.50 लाख से अधिक श्रद्धालु ने दर्शन कर लिए है। श्रावण में इस बार 4 सोमवार आएंगे। 

श्रावण मास 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा। श्रावण के पहले दिन 11 जुलाई को महाकाल मंदिर में 1.26 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। वहीं दूसरे दिन 12 जुलाई को 1.29 लाख श्रद्धालु पहुंचे। तीसरे दिन 13 जुलाई रविवार को भी लाखों श्रद्धालुओं का सुबह से ही मंदिर में जमावड़ा लगा हुआ है। 

चलित भस्मारती करने भी 15 

हजार से अधिक लोग उमड़े

बीते 2-3 दिनों में भस्मारती करने के लिए भी हजारों लोग उमड़ रहे हैं। अनुमति के अलावा मंदिर समिति बिना अनुमति वाले लोगों को भी चलित रूप से दर्शन करवा रही है। इसमें अब तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालु ने भस्मारती दर्शन कर चुके हैं। 30 दिनों तक चलने वाले श्रावण मास में करीब 80 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के महाकाल के दर्शन करने का अनुमान है।

पहली बार 47 कलाकार 23

दिनों तक लगातार देंगे प्रस्तुति 

महाकाल मंदिर समिति द्वारा पहली बार श्रावण मास में प्रतिदिन प्रस्तुति का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रतिदिन संध्या के समय महाकाल लोक में विभिन्न कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। श्रावण महोत्सव 13 जुलाई से शुरू हो गया जो 16 अगस्त तक चलेगा। 23 दिनों तक कार्यक्रम होंगे। यह प्रस्तुती महाकाल लोक परिसर में सप्त ऋषियों की मूर्ति के समीप शाम को 6 बजे से 8 बजे तक दी जाएगी, जिसमें देशभर से 47 कलाकार समूह प्रस्तुति देंगे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment