शिशु मंदिर के स्कूली बच्चों ने किया पार्थिव शिवलिंग बनाकर की पूजा अर्चना 

         महिदपुर रोड़ ! सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूली बच्चों ने कला कार्य शाला एन ई पी 2020 में उल्लेखित कला कौशल शिक्षण को दृष्टिगत रखते हुए मिट्टी कला प्रशिक्षण के रूप में पार्थिव शिवलिंग बनाये जिसमें कक्षा 6 टी से 10 वीं तक स्कूली छात्र छात्राओं ने भारतीय शिवलिंग का निर्माण कर अपनी कला कौशल को शिवलिंग निर्माण के माध्यम से प्रदर्शित किया जानकारी विद्यालय के प्राचार्य रामेश्वर परमार ने देते हुए बताया बच्चों ने बडे आकर्षक पा र्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment