शिप्रा का छोटा ब्रिज तोडने का काम शुरू कार्तिक मेला जाने के लिए रपट का विकल्प बताया

उज्जैन। इस बार कार्तिक मेला जाने के लिए शिप्रा की छोटी रपट का मार्ग बंद मिलने वाला है। ऐसे में नागरिकों को मेला जाने के लिए रामघाट एवं दत्तअखाडा घाट को जोडने वाली रपट का विकल्प दिया गया है। गुरूवार से शिप्रा के छोटे ब्रिज को तोडने का काम शुरू हो गया है। उसके स्थान पर अगले 18 माह में नई एवं उंची,चौडी पुलिया का निर्माण किया जाने वाला है।

एक शताब्दी से ज्यादा से लग रहे कार्तिक मेले में इस बार नागरिकों को सीधे –सीधे आवागमन मार्ग मिलना मुश्किल है। बडे ब्रिज वाले रास्ते पर बुधवारिया के आगे केडी गेट क्षेत्र में चौडीकरण का काम चल रहा है । ऐसे में इस मार्ग पर अवरोध की स्थिति मिलना ही है। ढाबा रोड छोटी पुलिया पर नव निर्माण के चलते उसे नगर निगम ने बंद कर दिया है।  ऐसे में नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने जानकारी दी कि कार्तिक मेला क्षेत्र तक नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए वैकल्पिक  मार्ग की व्यवस्था की गई है। इसी तारतम्य कार्तिक मेला जाने वाले पैदल नागरिक छोटी रपट जो कि राम घाट से दत्त अखाड़ा घाट को जोड़ती है उसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग कर सुगमता से कार्तिक मेला पहुंच सकते हैं।

दो अन्य मार्ग –

नागरिकों को इस बार मेले में वाहन लेकर मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए थोडा लंबा घूमकर जाना होगा। इसके लिए नृसिंह घाट के आगे की पुलिया के रास्ते गुरूनानक गुरूद्वारा होते हुए कार्तिक मेला क्षेत्र जाने का रास्ता रहेगा। इसके अलावा पीपलीनाका से जूना सोमवारिया वाले मार्ग से होते हुए नागरिक बडनगर रोड बडा पुल होकर कार्तिक मेला प्रांगण पहुंच सकेंगे।

सिंहस्थ के लिए नया पूल-

छोटी रपट के स्थान पर नया पुल बनना है पुल बनाने का काम 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment