शिक्षक संकट: 650 छात्रों का भविष्य दांव पर — सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ में सिर्फ दो शिक्षक, 55 क्लासेस ठप

शिक्षक संकट: 650 छात्रों का भविष्य दांव पर — सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ में सिर्फ दो शिक्षक, 55 क्लासेस ठप

उज्जैन। सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ में शिक्षकों की गंभीर कमी ने 650 छात्रों के भविष्य पर संकट खड़ा कर दिया है। विभाग में एलएलबी, एलएलएम और साइबर सिक्योरिटी जैसे कोर्स संचालित हो रहे हैं, जिनके लिए प्रतिदिन करीब 55 कक्षाएं चलनी चाहिए, लेकिन फिलहाल पूरे विभाग में केवल दो शिक्षक हैं।

छात्रों ने बताया कि यह स्थिति पिछले डेढ़ साल से बनी हुई है। दो शिक्षकों पर न केवल सैकड़ों छात्रों को पढ़ाने, बल्कि प्रशासनिक कार्यों का भी अमानवीय बोझ है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर गहरा असर पड़ रहा है।

छात्रों का कहना है कि वे कुलपति और कुलसचिव से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई, तो उनकी लॉ की डिग्री केवल कागजी खानापूर्ति बनकर रह जाएगी।

🔹 छात्रों की मांग: तुरंत अतिथि और स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति
🔹 स्थिति: डेढ़ साल से केवल दो शिक्षक
🔹 प्रभाव: 650 से अधिक छात्र प्रभावित, 55 क्लासेस प्रभावित

📰 रिपोर्ट: Dainik Awantika Digital Desk
📍 स्थान: उज्जैन

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment