शाह के बाद देवड़ा-कुलस्ते का बयान भी विवादों में, दिग्गी बोले- इन्हें सेना और सैनिकों पर विश्वास नहीं, यही लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे

ब्रह्मास्त्र भोपाल

जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी बयानों के कारण मुसीबत में घिर गए हैं।

एमपी में शाह, देवड़ा और कुलस्ते के बयान का विरोध तेज हो गया है। आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भूतपूर्व सैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पीसीसी में पूर्व सैनिकों की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस- रिटायर्ड सैन्य अधिकारी मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव , विंग कमांडर अरुण पाण्डेय, कैप्टन सोडी, सूबेदार मेजर बाई.डी सिंघा, सूबेदार मेजर बी के शर्मा, नायब सूबेदार होम सिंह, हवलदार राजेश चौधरी एवं अन्य साथी आज भाजपा के मंत्रियों द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों के विरोध में पीसीसी में संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।

दिग्गी बोले- शाह हों या देवड़ा इन्हें सेना पर विश्वास नहीं
दिग्विजय ने लिखा- विजय शाह हों या जगदीश देवड़ा, दोनों का बयान यह साबित करता है कि उन्हें सेना और देश की रक्षा करनेवालों पर कोई विश्वास नहीं है व उनके प्रति कोई सम्मान भी नहीं है। और ये कोई अकेले इन दो बीजेपी नेताओं का मामला भी नहीं इनकी बातों पर ताली बजानेवालों की भी तस्वीरें सामने हैं। विडंबना है कि यही लोग अब देशप्रेम के नाम पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। जय सिया राम।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment