शादी के 41 साल बाद भी नहीं मिल पाई नागरिकता: उज्जैन में बेटी के साथ जनसुनवाई में पहुंची पाकिस्तानी मूल की महिला, बोलीं- अप्रैल में खत्म हो रहा लॉन्ग टर्म वीजा
उज्जैन।
उज्जैन की जनसुनवाई में मंगलवार को एक संवेदनशील मामला सामने आया। पाकिस्तान के पेशावर से 41 साल पहले शादी के बाद भारत आई महिला आज तक भारतीय नागरिकता पाने के लिए संघर्ष कर रही है। गीता कॉलोनी निवासी रुखसाना कुरैशी अपनी बेटी सबा कुरैशी के साथ जनसुनवाई में पहुंचीं और अधिकारियों से नागरिकता दिलाने की गुहार लगाई।
1984 में हुई थी शादी, अब खत्म होने जा रहा वीजा
रुखसाना ने बताया कि उनकी शादी 1984 में उज्जैन निवासी हाफिज कुरैशी से हुई थी। तब से वे भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रही हैं। पति के निधन के बाद वे खुद नागरिकता के लिए प्रयास कर रही हैं। अप्रैल 2026 में उनका पाकिस्तानी पासपोर्ट और वीजा खत्म होने जा रहा है, लेकिन अब तक नागरिकता नहीं मिल पाई।
हर दो साल में करवाना पड़ता है परमिट नवीनीकरण
महिला ने कहा कि भारत में रहने के लिए उन्हें हर दो वर्ष में रेसिडेंटल परमिट एसपी ऑफिस से नवीनीकृत करवाना पड़ता है। एक साल पहले उन्होंने स्थायी नागरिकता के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन अब तक कोई प्रगति नहीं हुई।
ADM ऑफिस ने लिया आवेदन, जांच जारी
जनसुनवाई के दौरान मामला एडीएम कार्यालय भेजा गया, जहां अधिकारियों ने रुखसाना की अपील सुनी। प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी दस्तावेजों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🔗 पूरी खबर पढ़ें: www.awantika.com
