लव जिहाद पर ग्राम बिछडौद में ग्रामीणों का फूटा आक्रोश -आरोपी के मकान में लगाई आग, 7 के खिलाफ संगीन धारा में प्रकरण

उज्जैन। सोशल मीडिया पर सामने आये आपत्तिजनक वीडियो के बाद ग्राम बिछडौद में मंगलवार को तनावपूर्ण स्थित बन गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक के मकान में आग लगा दी। वाहनों में तोड़फोड़ की गई। तनाव की खबर मिलने पर एसपी खुद मौके पर पहुंच गये थे।
घट्टिया तहसील के ग्राम बिछडौद में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें गांव के वर्ग विशेष युवक के साथ हिन्दू बालिका दिखाई दी थी। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा और पूछताछ कर उसके मोबाइल को देखा। जिसमें कुछ और बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो होना सामने आये। वहीं युवको के 6 से 7 साथियों की जानकारी मिली। जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होने थाने पहुंचकर शिकायत की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। ग्रामीणों ने मंगलवार को बिछडौद बंद का आव्हान कर दिया। वर्ग विशेष युवक के वीडियो में होने की खबर हिन्दू संगठनों को मिली तो उनका भी गुस्सा फूट पड़ा। मामला लव जिहाद से जुड़ा होने पर मंगलवार को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता भी बिछडौद पहुंच गये। कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। इस बीच ग्रामीणों का गुस्सा फूट चुका था, उन्होने मुख्य आरोपी फरमान के मकान में आग लगा दी। कई दो पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की, एक चार पहिया लोडिंग वाहन को पलटा दिया गया। तनाव बढ़ने की खबर मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा खुद मौके पर पहुंच गये। महिदपुर, घट्टिया, राघवी, पानबिहार चौकी पुलिस का बल तैनात कर दिया गया। उज्जैन से भी अतिरिक्त बल बिछडौद पहुंच गया। एक से डेढ़ घंटे में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कहीं।
युवको की धरपकड़ में लगी पुलिस टीमें
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी फरमान को रात में ही हिरासत में ले लिया गया था। उसके साथियों की धरपकड़ के लिये मंगलवार को पुलिस टीम बिछडौद, नजरपुर पहुंच गई। शाम होने से पहले 7 आरोपी युवको को हिरासत में ले लिया गया था। सभी के मोबाइल जप्त किये गये जा चुके थे। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल की जांच सायबर टीम से शुरू करा दी गई है। युवको से पूछताछ जारी है। एक आरोपी उज्जैन आरटीओ में काम करता है। पहले बस से आता जाता था, फिर बाइक का उपयोग करने लगा था। करीब डेढ़ साल से वह बालिकाओं के संपर्क में था।
आरोपियों के सामने आये नाम
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी फरमान के साथ उसके साथी  फैज खान, जुबेर मंसूरी, जुनैद मंसूरी, इकरार मंसूरी, राजा रंगरेज, उजेर पठान होना सामने आये है। जिनके खिलाफ पास्को एक्ट, दुष्कर्म और आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। एएसपी गुरूप्रसाद पाराशर ने बताया कि मंगलवार शाम तक 4 बालिकाओं की शिकायत पर शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिये गये थे। बालिकाओं की काउंसिलिंग कराई गई है। वहीं सामने आया कि पुलिस रात में 4 बालिकाओं को मेडिकल परीक्षण के लिये उज्जैन चरक अस्पताल लेकर पहुंची थी।
आरोपियों के घरों में हुई तोड़फोड़
फरमान के साथ लव जिहाद में उसके साथियों के नाम सामने आने पर ग्रामीणों का आक्रोश काफी भड़क गया था, उन्होने जहां मुख्य आरोपी के मकान में आग लगाई, वहीं अन्य आरोपियों के घरों में जमकर तोड़फोड़ कर घरेलू सामान बाहर फेंक दिया था। आरोपियों का परिवार भी मामला सामने आने के बाद घर छोड़कर भाग निकला था। देर शाम तक बिछडौद में पुलिस बल तैनात था और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई थी।
थाना प्रभारी को लाइन भेजने के आदेश
वीडियो सामने आने के बाद सोमवार रात कुछ लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन उन्हे रवाना कर दिया गया था, आक्रोश में आकर उन्होने बंद का आव्हान कर दिया था। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी लगी तो थाना प्रभारी डीएल दसोरिया को लाइन भेजने के आदेश एसपी ने जारी कर दिये थे। वहीं थाने की कमान एसआई करण खोवाल को सौंपने के आदेश जारी कर दिये थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment