मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय और जालंधर की रहने वाली 20 वर्षीय मॉडल रेचल गुप्ता ने अपना ताज लौटा दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर 56 मिनट का भावुक वीडियो पोस्ट किया है और रोते हुए संगठन पर टौक्सिक वातावरण, वादा खिलाफी और दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
रेचल ने अक्टूबर 2024 में बैंकॉक में आयोजित प्रतियोगिता में यह खिताब जीता था। इससे पहले, अगस्त 2024 में जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया 2024 प्रतियोगिता में विजेता बनकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। बुधवार रात को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावुक संदेश में रेचल ने लिखा- यह निर्णय लेना आसान नहीं था, लेकिन मेरे लिए सही था। मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए गर्व और आशा से भरकर यह यात्रा शुरू की थी, लेकिन इसके बाद के महीनों में मुझे चुप्पी, अनादर और उपेक्षा का सामना करना पड़ा।
संगठन ने बयान किया जारी
रेचल की तरफ से विरोध किए जाने के बाद मिस ग्रैंड इंटरनेशनल संगठन ने भी बयान जारी किया है। उनका कहना है- मिस ग्रैंड इंटरनेशनल आॅगेर्नाइजेशन ने यह घोषणा की है कि रेचल गुप्ता का मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जा रहा है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि रेचल गुप्ता ने अपने निर्धारित कर्तव्यों को पूरा नहीं किया, बिना अनुमति के बाहरी प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया और ग्वाटेमाला की आधिकारिक यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया। इस कारण संगठन ने उनका खिताब वापस लेने का निर्णय लिया है। अब रेचल गुप्ता को इस खिताब का उपयोग करने या इससे जुड़ा क्राउन पहनने की अनुमति नहीं है। हम अनुरोध करते हैं कि वह 30 दिनों के भीतर यह क्राउन मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के मुख्य कार्यालय में लौटा दें।
रात यूट्यूब पर पोस्ट की 56 मिनट की वीडियो
रेचल बुधवार-गुरुवार की आधी रात को एक 56 मिनट का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने सात महीने के अनुभवों को साझा किया। रेचल ने आरोप लगाते हुए कहा, जीतने के लिए वोट चाहिए, जिसके लिए देश डोनेशन के रूप में पैसे देते हैं। जब उन्हें पता चला तो उनके पास पैसे ही नहीं थे इसलिए उन्होंने बिना पैसों के ही कॉन्टेस्ट में भाग लिया और वह पब्लिक सपोर्ट के चलते जीतीं। जिस तरह से मिस ग्रैंड इंटरनेशनल आॅगेर्नाइजेशन महिलाओं के साथ बर्ताव करती है, उसके चलते उनके साथ काम करना संभव ही नहीं है। उन्हें बस पैसे से मतलब है।
वजन को लेकर ताने मारे
रेचल ने कहा कि उन्हें वजन को लेकर परेशान किया जाता था। एक बार उनके पास एक रिप्रेजेंटेटिव को भेजा गया, जो उन्हें अलग-अलग जगह पिंच करके बोल रहा था, ओह तुम्हें यहां से वजन कम करने की जरूरत है।
परिवार जल्द आएगा मीडिया के सामने
रेचल गुप्ता ने 2022 में पेरिस में मिस सुपर टैलेंट आॅफ द वर्ल्ड का खिताब जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी। उनकी यह यात्रा भारतीय फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिता के क्षेत्र में एक प्रेरणा रही है। रेचल के परिवार का कहना है कि वह जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे, जिसमें वह अपने अनुभवों को विस्तार से साझा करेंगे
रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज लौटाया, रोते हुए बोलीं- मुझे जगह-जगह छूकर बताया- यहां से वजन घटाओ, उन्हें पैसों से मतलब
