रुझानों में फिर नीतीश सरकार

Dainik Awantika Site Icon New

एनडीए 173 सीट, महागठबंधन 67 पर आगे, तेजप्रताप पीछे, सम्राट चौधरी आगे

ब्रह्मास्त्र पटना

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनती दिख रही है। एनडीए 173 सीटों पर और महागठबंधन 67 सीटों पर आगे चल रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज रुझानों में किसी भी सीट पर लीड करती नहीं दिख रही है। वही निर्दलीय समेत अन्य 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
राघोपुर से तेजस्वी यादव एनडीए कैंडिडेट सतीश यादव से आगे चल रहे हैं। वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप महुआ से पीछे चल रहे हैं। सम्राट चौधरी तारापुर से लीड कर रहे हैं।

मोतिहारी में काउंटिंग सेंटर के बाहर वाटर कैनन लगाई गई है। पटना में सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
इस बार बिहार चुनाव 2 फेज में हुए और 67.10% वोटिंग हुई। ये रिकॉर्ड मतदान रहा। जो 2020 विधानसभा चुनाव से करीब 10% ज्यादा रहा।
इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से सम्राट चौधरी, महुआ से तेज प्रताप यादव और लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा जैसी सीटों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस बार मुकाबला सत्ताधारी एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा है। एग्जिट पोल ने इस बार रोमांच बढ़ा दिया था, लेकिन असली तस्वीर आज मतगणना से साफ होगी। राघोपुर विधानसभा से पूर्व डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव राजद से उम्मीदवार हैं। तेजस्वी ने अपने चुनावी करियर की शुरूआत इसी सीट से की थी।
2015 और 2020 में वह इस सीट से जीत चके हैं। भाजपा ने यहां से पिछली बार के उम्मीदवार सतीश कुमार को टिकट दिया है। सतीश कुमार ने 2010 में जदयू के टिकट पर तेजस्वी यादव की मां और राजद की उम्मीदवार राबड़ी देवी को हराया था। जनसुराज ने चंचल कुमार को यहां मैदान में उतारा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment