नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला ड्रग्स का आदी निकला: मोबाइल से मिलीं कई युवतियों के नंबर, इंदौर में फर्जी आरक्षक बनकर मांगे थे 6 लाख रुपए
इंदौर। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती को पुलिस आरक्षक बनकर नौकरी लगवाने का लालच देने वाले आरोपी का चौंकाने वाला सच सामने आया है। जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और पहले भी बागली में आर्म्स एक्ट व जुआ एक्ट के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
क्राइम ब्रांच ने दो दिन पहले आरोपी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने युवती से बिना परीक्षा दिए पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की मांग की थी।
📱 मोबाइल से मिलीं कई युवतियों के नंबर
पुलिस जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल से करीब आधा दर्जन युवतियों के नंबर मिले हैं। वह अलग-अलग बहानों से उनसे संपर्क करता था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि कहीं आरोपी ने अन्य युवतियों को भी नौकरी के नाम पर झांसा देकर रुपए तो नहीं मांगे।
🧾 कॉल रिकॉर्डिंग और चैट से खुला राज
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि युवती ने आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग और चैट के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे थे। इन सबूतों के आधार पर आरोपी अजय पाटीदार, निवासी बागली (देवास), को गिरफ्तार किया गया। जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी खुद पुलिसकर्मी नहीं है और युवती को झांसा दे रहा था।
⚖️ आरोपी पर पहले भी कई मामले
आरोपी के खिलाफ बागली में आर्म्स एक्ट और जुआ एक्ट के अलावा आजाद नगर थाना क्षेत्र में भी मारपीट को लेकर प्रिवेंटिव एक्शन लिया जा चुका है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
🔎 पुलिस अब खंगाल रही है पूरा नेटवर्क
क्राइम ब्रांच यह जांच कर रही है कि क्या इस ठगी के नेटवर्क में कोई और व्यक्ति भी शामिल था। मोबाइल की डेटा रिकवरी के बाद और भी खुलासे होने की संभावना है।
👉 स्रोत: क्राइम ब्रांच इंदौर
📰 रिपोर्ट: Dainik Awantika Digital Desk
