रिमांड पर ट्रक कटिंग करने वाले कंजर गिरोह का सदस्य -तराना-मक्सी हाईवे पर करते थे वारदात, 4 फरार साथियों की तलाश

उज्जैन। चलते ट्रकों और कंटेनरों की तिरपाल-लॉक तोड़कर तराना-मक्सी हाइवे पर ट्रक कटिंग करने वाले कंजर गिरोह का एक सदस्य तराना पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। गुरूवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ की रिमांड पर लिया गया। आरोपी अपने चार साथियों के साथ वारदात करने चोरी की बाइकों पर सवार होकर निकलता था।
तराना थाना प्रभारी रामनारायण सिंह भदौरिया ने बताया कि कुछ माह से तराना-मक्सी हाइवे पर ट्रक कटिंग के मामले सामने आ रहे है। 11 जून को मुरादाबाद के मीरापुर उत्तरप्रदेश में रहने वाले पुप्पेन्द्र जाट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम टिडोड़ी, एबीरोड पर रात 12.30 से 1 बजे के बीच उसके कंटेनर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने बेगा आॅटो कंपनी के 12 से 15 कार्टून चोरी कर लिये है। जिसमें हेलमेंट और अन्य सामान रखा हुआ था। इसी प्रकार 31 जुलाई को बिहार के बैशादी स्थित ग्राम चकछ बिदपुर के रहने वाले मुकेश पिता विश्वनाथ शाह ने शिकायत दर्ज कराई कि नैनावद घाटी के पास उसके साथ ट्रक कटिंग की वारदात हुई है। उसके चलते ट्रक से अज्ञात बदमाशों ने एक्साइड कंपनी छोटी-बड़ी 15 से अधिक बेटरियां चोरी कर ली गई है। दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों का पता लगाने के लिये एसआई रविन्द्र कटारे, हरिराम अंगोरिया, एएसआई आनंदसिंह झाला, प्रधान आरक्षक मांगीलाल मीणा, मुकेश झाला, आरक्षक अमरदीपसिंह, अर्चित, दीपक और आनंद की टीम गठित की गई। हाइवे पर लगे कैमरों के फुटेज देखने और मुखबीर तंत्र को अर्लट करने के बाद टीम को सूचना मिली कि ट्रक कटिंग की वारदातों में शाजापुर के ग्राम रूलकी का कंजर गिरोह शामिल है। टीम ने कंजरों के डेरे पर दबिश दी और ट्रक कटिंग में शामिल एक बदमाश जितेन्द्र पिता ग्यारसीलाल झांझा जाति कंजर 30 साल को हिरासत में लिया। जिसे गुरूवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने चार साथियों के साथ कटिंग की वारदात स्वीकार कर ली। थाना प्रभारी के अनुसार गिरफ्त में आये कंजर गिरोह के सदस्य जितेन्द्र के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज होना सामने आये है।
अप्रैल में तराना से चुराई बाइक बरामद
ट्रक कटिंग की वारदात में शामिल कंजर जितेन्द्र झांझा के गिरफ्त में आने पर उसके पास से एक चोरी की बाइक बरामद की गई है। जो अप्रैल माह में तराना स्थित मेल से चोरी की गई थी। कंजर ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी की बाइक से ही ट्रक कटिंग की वारदात को अंजाम देते थे। वह हाइवे के ढाबों पर खडेÞ ट्रक और चलते कंटनरों का लॉक तोड़कर सामान उतारने के बाद फरार हो जाते थे।
हेलमेट बेचे, बेटरियां लगाई ठिकाने
बताया जा रहा है कि कंजर के गिरफ्त में आने पर उससे कटिंग का पूरा सामान बरामद नहीं हो पाया है। उससे कुछ हेलमेट और बेटरी मिली है। शेष उसके साथियों ने बेच कर ठिकाने लगा दी थी। पुलिस के अनुसार फरार चार कंजरों के गिरफ्त में आने पर शेष सामान बरामद करने का प्रयास किया जायेगा। वहीं चारों के हिरासत में आने कुछ ओर वारदातों का पता चल सकता है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment