रात में हत्या कर लिया आटो चालक से मारपीट का बदला -नानाखेड़ा-पंवासा के 6 आरोपी हिरासत में, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

उज्जैन। आटो चालक से हुई मारपीट का बदला शनिवार-रविवार रात युवक की हत्या कर लिया गया। युवक के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक वार किये गये थे। पुलिस घटनाक्रम सामने आने के बाद चंद घंटों में 6 आरोपियो को हिरासत में ले लिया है। आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है।
एकतानगर शर्मा आटा चक्की के सामने पशु बाड़े में शनिवार-रविवार रात 12 बजे के लगभग आधा दर्जन युवक बाड़े में घुसे और वहां सो रहे अक्कू पिता मुरली मालवीय 32 वर्ष पर ताबातोड़ चाकू-डंडे से हमला कर दिया। अक्कू की मौके पर मौत हो गई, हमलावर भाग निकले। बाड़े में हुई हत्या की खबर बाड़ा मालिक दीपक खिंची उर्फ भाट निवासी जयसिंहपुर को लगी तो वह एकतानगर पहुंचा और अक्कू को चरक अस्पताल लाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर बॉडी पोस्टमार्टम कक्ष भेज दी। नीलगंगा थाना पुलिस को हत्या की खबर मिली तो घटनास्थल पहुंची। जानकारी जुटाने पर पता चला कि हत्या में नानाखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले युवक शामिल है, जिनके साथी पंवासा में रहते है। नीलगंगा पुलिस ने नानाखेड़ा थाना पुलिस की मदद से रात में ही आरोपियों की घेराबंदी शुरू की और सुबह होते-होते 6 आरोपियो को हिरासत में ले लिया। हत्या में अंकित पारोचे, लक्की पारोचे, बिट्टू पारोचे निवासी नानाखेड़ा और बिट्टू बसोड़, लखन चौधरी और विशाल होना सामने आये। नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 103 (1) के साथ 332, 333, 190, 191 (2), 191 (3), 3 (3) भारतीय न्याय संहिता का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। सोमवार दोपहर को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है।
हत्या के 6 घंटे पहले हुआ था विवाद
नीलगंगा थाना एसआई वेदप्रकाश साहू ने बताया कि एकतानगर में हुई हत्या से 6 घंटे पहले अक्कू का संदीप पिता अम्बाराम मालवीय निवासी आनंदनगर से विवाद हुआ था। अक्कू ने साथियों के साथ मिलकर संदीप को मारा था। जिसका प्रकरण नानाखेड़ा थाना पुलिस ने दर्ज किया था। संदीप के घायल होने पर उसे चरक अस्पताल में भर्ती किया गया था। संदीप ने नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया   था कि वह अंकित पारोचे की आटो चलाता है। अंकित का अक्कू से पुराना विवाद है। इसी के चलते उसने मारपीट की है, जिसकी जानकारी उसने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान अंकित को दी थी।
अक्कू पर जीवाजीगंज में दर्ज है मामले
बताया जा रहा है कि मृतक अक्कू मूलरूप से ईमलीपुरा तिलकेश्वर कालोनी जीवाजीगंज क्षेत्र का रहने वाला था, उसकी शादी नहीं हुई थी, उसके खिलाफ जीवाजीगंज थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज थे। वह कुछ सालों से एकतानगर स्थित पशु बाड़े में रहने लगा था और गायों का दूध निकालने का काम करता था। अक्कू के चाकूबाजी में घायल होने की खबर पर भाई-बहन और मां के साथ रिश्तेदारा रात में अस्पताल पहुंचे थे। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment