राज्यपाल मंगुभाई पटेल का हेलिकॉप्टर हुआ खराब, उड़ान टेस्टिंग से पहले सिग्नल डाउन

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को हेलिकॉप्टर से टीकमगढ़ आए। भोपाल वापस जाने के लिए हेलिकॉप्टर में सवार हुए तो वो उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद राज्यपाल वापस आकर अपनी कार में बैठ गए। आधे घंटे के इंतजार के बाद तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद हेलिकॉप्टर उड़ान भर सका। टीकमगढ़ से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कर्मासन हटा में राज्यपाल का कार्यक्रम था। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर हेलीपेड बनाया गया था। वीडियो में राज्यपाल की कार नजर आ रही है। कार के पास सुरक्षाकर्मियों सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है। दूसरे वीडियो में क्रू मेंबर हेलिकॉप्टर के रोटर के पास कुछ ठोंकता नजर आ रहा है। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment