रतलाम: पोल पर चढ़े बिजलीकर्मी को करंट लगा, नीचे गिरा; गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रतलाम: पोल पर चढ़े बिजलीकर्मी को करंट लगा, नीचे गिरा; गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रतलाम, 17 मई 2025 — रतलाम जिले के ग्राम धानासुता में शनिवार सुबह बिजली पोल पर काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारी राकेश माली (36 वर्ष) को करंट लग गया, जिससे वह पोल से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

काम करते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश माली गांव में लगे एक बिजली पोल पर लाइन सुधारने का कार्य कर रहे थे। जैसे ही वह कार्य पूरा कर नीचे उतरने लगे, उन्हें तेज करंट का झटका लगा, जिससे वह कुछ क्षणों तक पोल से चिपके रहे और फिर जमीन पर गिर पड़े।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, लगाया लापरवाही का आरोप

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने बिजली कंपनी पर सुरक्षा उपकरण नहीं देने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। इसके विरोध में ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर चक्काजाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलने पर बिलपांक थाना पुलिस और बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश दी और सभी आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।

पुरानी घटना भी आई याद

बताते चलें कि ठीक एक माह पहले पिपलौदा में भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें आउटसोर्स कर्मचारी शांतिलाल पोरवाल (40) की करंट लगने से मौत हो गई थी। बार-बार हो रही इन घटनाओं ने बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment