उज्जैन। योगेश्वर टेकरी पर रविवार शाम पहुंचे वृद्ध को सांप ने 10 डंस लिया। परिचित अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने उपचार के लिए भर्ती किया है।
मंदसौर के रहने वाले प्रभुलाल पिता भेरुलाल 50 वर्ष वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उज्जैन आए थे। शाम को वह टहलते हुए योगेश्वर टेकरी पर पहुंच गए जहां उन्होंने पहले शिव मंदिर में दर्शन किए उसके बाद टेकरी के आसपास टहलने लगे इस दौरान सांप में उन्हें डंस लिया। उनके साथ कुछ रिश्तेदार भी टेकरी पर आए हुए थे। उन्हें पता चला तो प्रभुलाल को उपचार के लिए चरक अस्पताल लाया गया। वहां बेहोश हो चुके थे डॉक्टर ने उपचार के लिए भर्ती किया। कुछ देर बाद उन्हें होश आ गया था डॉक्टर ने हालत खतरे से बाहर होना बताई, लेकिन उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही थी।
