यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने दी क्लीन चिट: पूछताछ के बाद टीम लौटी उज्जैन, नहीं मिली कोई ठोस जानकारी

यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने दी क्लीन चिट: पूछताछ के बाद टीम लौटी उज्जैन, नहीं मिली कोई ठोस जानकारी

उज्जैन, 23 मई:
काफी दिनों से चर्चा में रहीं यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के बाद पुलिस टीम उज्जैन लौट आई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान कोई ठोस या आपत्तिजनक जानकारी हाथ नहीं लगी, जिसके चलते ज्योति पर फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।

क्या है मामला:
ज्योति मल्होत्रा हाल ही में एक विवादित वीडियो या बयान को लेकर पुलिस के रडार पर आई थीं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए कंटेंट के बाद कुछ शिकायतें दर्ज हुई थीं, जिनके आधार पर पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया।

पूछताछ में क्या हुआ:
पुलिस टीम ने ज्योति से उनके वीडियो, गतिविधियों और संबंधित व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की। जांच के दौरान ज्योति ने सभी सवालों के जवाब दिए और कोई आपत्तिजनक सामग्री या इरादा सामने नहीं आया।

पुलिस का आधिकारिक बयान:
उज्जैन पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने ज्योति मल्होत्रा से संबंधित सभी तथ्यों की जांच की। फिलहाल हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो उनके खिलाफ कार्रवाई का आधार बने। इसलिए उन्हें क्लीन चिट दी जा रही है।”

ज्योति का रिएक्शन:
पूछताछ के बाद ज्योति ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने हमेशा सच्चाई के साथ काम किया है। मुझे पूरा भरोसा था कि जांच में सच सामने आएगा, और वही हुआ। मैं सभी दर्शकों और समर्थकों की शुक्रगुजार हूं।”

समाप्ति:
इस मामले में फिलहाल कोई आगे की कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सामग्री को लेकर पुलिस आगे भी सतर्क रहेगी। प्रशासन ने कंटेंट क्रिएटर्स को जिम्मेदारी से कार्य करने की सलाह दी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment