805 ड्रोन और 17 मिसाइलें दागीं, 4 लोगों की मौत, जवाब में यूक्रेन ने रूसी पाइपलाइन उड़ाई
ब्रह्मास्त्र कीव/मास्को
रूस ने यूक्रेन पर रविवार को अब अब तक का सबसे बड़ा हवाई और ड्रोन हमला किया। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने कीव में मुख्य सरकारी इमारत को निशाना बनाया, यहां युद्ध में पहली बार हमला हुआ है।
सरकारी भवन में हमले के बाद आग लग गई। इसी भवन में यूक्रेनी पीएम आॅफिस सहित कई महत्वपूर्ण आॅफिस हैं। अधिकारियों ने बताया कि देश भर में हुए हमलों में चार लोग मारे गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।
यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने 805 ईरान-निर्मित शाहेद ड्रोन और डिकॉय लॉन्च किए। साथ ही 17 क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं। यह युद्ध में अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था।
इस हमले के बाद पलटवार करते हुए यूक्रेन ने रूस के दुझबा पाइपलाइन पर ड्रोन हमला किया। जिससे रूस से हंगरी और स्लोवाकिया को तेल सप्लाई होता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूक्रेन पर हमले के बाद रविवार को बताया कि यूरोपीय देशों के नेता सोमवार और मंगलवार को रूस-यूक्रेन युद्ध को सुलझाने के लिए चर्चा करने अमेरिका आएंगे। ट्रम्प ने यह भी बताया कि वह जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे।
