ब्रह्मास्त्र दुबई
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में शुक्रवार को भारत ए और यूएई के बीच हुए मुकाबले में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धुआंधार पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर शानदार शतक जड़ दिया। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 42 गेंदों में 144 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान वैभव ने 15 गगनचुम्बी छक्के ठोके। उनकी इस विस्फोटक पारी ने रोहित शर्मा और डेविड मिलर जैसे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि वैभव टी20 में भारतीय क्रिकेटरों द्वारा लगाए गए सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड से सिर्फ एक गेंद दूर रह गए। अगर वह अपना शतक एक गेंद पहले पूरा कर लेते, तो ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी टूट जाता और वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाते।
टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 28 गेंदों में शतक ठोककर यह उपलब्धि हासिल की थी। ऋषभ पंत इस सूची में अगले स्थान पर हैं। अब वैभव सूर्यवंशी का 32 गेंदों वाला शतक भी इस श्रेणी में शामिल हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड में एंड्रयू सायमंड्स, सीन एबट और फिन एलन ने 34-34 गेंदों में शतक बनाए हैं, जबकि डेविड मिलर और रोहित शर्मा का टी20 शतक 35 गेंदों में आया था। वैभव सूर्यवंशी भी इससे पहले 35 गेंदों में शतक लगा चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए 32 गेंदों में सेंचुरी पूरी की।
