युवती ने नीलगंगा थाना परिसर में गटका फिनाइल -बोली भाई को पकड़ा लेकिन पेश नहीं किया

उज्जैन। नीलगंगा थाना परिसर पहुंची युवती ने रविवार दोपहर फिनाइल गटक लिया। उसे पुलिसकर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे। युवती का आरोप था कि उसके भाई को पकड़ा गया, लेकिन 2 दिन बाद भी कोर्ट में पेश नहीं किया। अब कह रहे है कि पता नहीं है।
सार्थक नगर में रहने वाले हिस्ट्रीशिटर बदमाश चेतन उर्फ यूडी कुलपारे की बहन चेतना दोपहर को नीलगंगा थाने पहुंची और पुलिस से पूछताछ की 2 दिन पहले उसके भाई को पीछा कर पकड़ा गया था, वह कहा है, उसे कोर्ट में पेश क्यों नहीं किया। पुलिस ने उसके भाई को पकड़ने की बात से इंकार किया तो चेतना ने फिनाइल की बोतल खोली और गटक ली। उसे देख पुलिसकर्मियों ने बोल छुड़ाई और चरक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया और हालत खतरे से बाहर होना बताई। चेतना का कहना था कि चार दिनो से पुलिस परिवार को परेशान कर रही है। उसके भाई को कुछ पुलिस वालों ने पीछा कर पकड़ा था। भागने में उसे चोंट भी लगी थी, अब भाई के बारे में पूछ रहे तो मना कर रहे है। अगर भाई के बारे में नहीं बताया तो वह कुछ भी कर लेगी। चेतना की मां का कहना था कि यूडी को पहले भी पुलिस ने पकड़ा था, उसको चोट लगी थी, उसके बाद वह पंवासा स्थित मकान में रह रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे फिर से सायबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
प्राणघातक में चल रहा है फरार
नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि यूडी के खिलाफ 17 संगीन मामले दर्ज है। होली पर संजय नगर में हुई हत्या और प्राणघातक हमले में वह फरार चल रहा है। उसकी लगातार तलाश की जा रही है। उन्होने यूडी को गिरफ्तार नहीं किया है, ना ही थाने में रखा है। यहीं बात उसके परिवार से भी कही थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment