यात्रियों की सुरक्षा के लिए बाजार मे आया नया इलेक्ट्रिक ऑटो ईएमएस बाबा महाकाल की नगरी से हुई शुरुआत बैठने वाले लोगों को अब ई रिक्शा पलटने का कोई डर नहीं रहेगा

उज्जैन। महाकाल लोक के निर्माण के बाद धार्मिक नगरी उज्जैन मे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तो बड़ी है लेकिन शहर में चलाए जाने वाले ई रिक्शा पलटने के कारण दुर्घटना होने की कई घटनाएं भी सामने आई है लेकिन आज उज्जैन में एक ऐसे इलेक्ट्रिक ऑटो ईएमएस की लांचिंग हुई जिसमें बैठने वाले लोगों को अब ई रिक्शा पलटने का कोई डर नहीं रहेगा। यह ई-ऑटो यात्रियों के सेफ्टी के हिसाब से भी काफी अच्छा है जिसमें प्रेशर ब्रेक, ऑयल ब्रेक के साथ ही सस्पेंशन भी रहता है।
इमोबाईलिटी सिस्टम से तैयार की गई इलेक्ट्रिक ऑटो और लोडर की खूबियां बताते हुए मध्यप्रदेश के डिस्ट्रीब्यूटर सूरज पाटीदार ने बताया कि वैसे तो पूरे प्रदेश भर में ही सस्ते दामों पर ऑटो और लोडर बेचे जा रहे हैं लेकिन इमोबाईलिटी सिस्टम के इलेक्ट्रिक ऑटो भले ही अन्य ऑटो से 20 से 30 हजार रुपये महंगे जरूर है लेकिन इसमें बैठने वाले यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। नई टेक्नोलॉजी से बनाए गए इस ऑटो की सर्विस काफी अच्छी है जो भी इन ऑटो को खरीदेंगे इसकी खूबियां को जल्द ही पहचान पाएंगे और इसकी सर्विस से खुश रहेंगे।
कार्यक्रम में ईएमएस इमोबाईलिटी सिस्टम के एम डी मुकुंद सूत्रावे के साथ ही प्रोडक्शन ऑपरेशन हेड विजय बंसोड़ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश की वंदना के साथ हुई जिसके बाद कंपनी के एम डी मुकुंद सूत्रावे ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बताया कि कंपनी द्वारा लांच की गई इलेक्ट्रिक ऑटो और लोडर की विशेषताएं क्या है साथ ही बाजार में विक्रय की जा रही इलेक्ट्रिक ऑटो और लोडर से यह खास क्यों है। यह इलेक्ट्रिक ऑटो लोडर पाटीदार ट्रैक्टर्स मक्सी रोड उज्जैन से आसानी से खरीदे जा सकते हैं।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment