उज्जैन। मौसम में एक ही दिन में तीन तरह के रंगों के हाल पिछले एक सप्ताह से कायम हैं। इसके तहत तेज धूप के साथ बादलों का छाना और अंत में हल्की बारिश के रूप में सामने आ रहा है।रविवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम शहर में रहा है। दिन भर की तेज धूप एवं गर्मी से शाम के समय बादलों के दौरान शहरवासियों ने राहत की सांस ली इस दौरान ठंडी हवाओं का भी जोर रहा है।रविवार को एक बार फिर से तापमान में उछाल के हाल रहे हैं। पिछले सप्ताह में हुई बारिश से तापमान में गिरावट के हाल बने थे। हल्की गुल्की ठंडक वातावरण में घूल गई थी। इसकी अपेक्षा रविवार को न्यूनतम तापमान 24.2 एवं अधिकतम 37.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सुबह के समय आर्द्रता 71 प्रतिशत के कारण उमस भडक रही थी। रविवार को सुबह शहरी क्षेत्र में 2.6 मिली मीटर बारिश भी दर्ज की गई है। जीवाजी वेधशाला से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुबह 8 किलोमीटर प्रति घंटा और शाम को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का जोर रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 जिलों में आंधी, हल्की बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। इनमें उज्जैन जिला भी शामिल रहा है।इन जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट-जबलपुर, भिंड, दतिया, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बडवानी, धार, आगर-राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, खरगोन जिले शामिल हैं। वहीं, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ, पन्ना, सतना, रीवा, मगंज, मंडला, बालाघाट, सिवनी, कटनी में भी हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का दौर रहा।दो सिस्टम अलर्ट-सीनियर मौसम वैज्ञानिकडॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में दो सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदला है। 13 मई तक हल्की बारिश गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।15-17 के बाद बढेगी गर्मी-मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मई के महीने में ही सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। इस बार मई की शुरुआत में ही मौसम बदला हुआ है। पहले ही दिन कई जिलों में बारिश हुई। अब माना जा रहा हैं की दूसरे पखवाड़े में तेज गरमी हो सकती हैं। पिछले 10 साल का ट्रेंड देखें तो कई शहरों में पारा 47-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। दिन में हीट वेव चलेगी तो रातें भी गर्म रहेंगी। मई में बारिश का भी ट्रेंड रहता है।
