मोबाइल पर आधार कार्ड एडिट कर बदला था नाम -होटल से हिरासत में आये युवक को भेजा जेल

उज्जैन। हिन्दू युवती के साथ होटल में ठहरे मुस्लिम युवक ने हिन्दू नाम से दिया आधार कार्ड मोबाइल पर एडिट कर तैयार किया था। पुलिस ने उसे फर्जी आधार कार्ड से रूम बुक कराने के मामले में गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।
हिन्दू जागरण मंच ने गुरूवार को मंछामन क्षेत्र स्थित होटल तपोवन में हिन्दू युवती के साथ कमरा नम्बर 103 में ठहरे मुस्लिम युवक को पकड़ा था। सूचना पर नीलगंगा थाना पुलिस होटल पहुंची थी। जहां सामने आया था कि मुस्लिम युवक आसिफ पिता असलम शेख ने कमरा बुक कराने के लिये आधार कार्ड दिया था, जिस पर फोटो तो उसका था लेकिन नाम राहुल गुप्ता अंकित था। पता महराष्ट्र का है। जबकि वह मूलरूप से कानपुर का रहने वाला है। पुलिस ने मुस्लिम युवक और युवती को कस्टडी में लिया था और थाने लेकर आई थी। जहां आसिफ के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि मोबाइल पर आधार को एडिट कर नाम बदला था। उसके असली नाम से होटल में कमरा मिलना संभवत नहीं हो रहा था। उसे होटल संचालक अर्जुन डोडिया के मोबाइल पर भी एडिट आधार कार्ड भेजा था। मामले में थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि आधार में कूटरचना कर मुस्लिम होते हुए हिन्दू नाम दर्ज करने पर उसके खिलाफ धारा 318 (4), 319 (2), 336 (2), 336 (3), 340 (2) भारतीय न्याय संहिता का दर्ज किया गया। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
युवती को भेजा गया वन स्टाप सेंटर
मुस्लिम युवक के साथ होटल में मिली युवती भी कानपुर की रहने वाली है। पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क कर उज्जैन आने की सूचना दी है। युवती को फिलहाल वन स्टाप सेंटर भेजा गया है। परिवार शनिवार दोपहर तक उज्जैन पहुंचेगा। पुलिस युवती को उनके सुपुर्द करेगी। फिलहाल यह सामने आया है कि युवती मर्जी से युवक के साथ आई थी। हिन्दूवादी संगठन द्वारा पकड़ने पर मुस्लिम युवक उसे बहन बताने लगा था। युवती ने होटल में अपना आधार सही दिया था।
नाम बदल दुष्कर्म करने वाले को भेजा
मुस्लिम युवक द्वारा नाम बदलकर भोपाल में अध्ययन करने वाली महाराष्ट्र की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला 26 नवम्बर को महाकाल थाना क्षेत्र से आया था। होटल परी पैलेस किराये से संचालित करने वाले मुस्लिम युवक ने अपना नाम समीर नायक बताया था और छात्रा को जाल में फंसा लिया था। 3 माह में उसने कई बार छात्रा का शोषण किया था। हिन्दूवादी संगठन के सामने आने पर मामला उजागर हुआ था। छात्रा ने समीर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया था। जिसे पूछताछ के बाद महाकाल थाना पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment