ब्रह्मास्त्र भरतपुर
भरतपुर के मोती महल का गेट रविवार देर रात एसयूवी कार सवार 3 लोगों ने गाड़ी से तोड़ दिया। कार में सिनसिनी के रहने वाले मनुदेव और उसके 2 साथी थे। आरोप है कि ये तीनों गेट तोड़कर अंदर घुसे और मोती महल में रियासतकालीन झंडा लगाने की कोशिश की।
इसके बाद जैसे ही गार्ड गेट पर पहुंचे तभी मनुदेव अपने दोनों साथियों के साथ गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। देर रात जैसे ही पुलिस हटी तभी मनुदेव ने अपने साथियों के साथ गेट तोड़कर रियासतकालीन झंडा लगाने की कोशिश की।
इससे पहले झंडा विवाद को लेकर रविवार को पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई थी। चार जिलों की पुलिस के साथ ही 1 एसटीएफ की कंपनी, 6 धौलपुर आरएसी की बटालियन, 3 प्लाटून कंपनी, 14 आरएसी बटालियन पहाड़ी तैनात रहेंगे। पुलिस के 200 जवानों को भी लगाया गया है। इसके अलावा 1 आईपीएस, 8 आरपीएस, 10 इंस्पेक्टर, 10 सब इंस्पेक्टर को भी जिम्मेदारी दी गई है। भरतपुर में हर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जाएगी।
