उज्जैन। ग्राम गंगेडी में प्रशांति कॉलेज पार्किंग के समाने 69 दिन पहले मैजिक चालक पर चाकू से 16 वार करने वाले हिस्ट्रीशिटर बदमाश ने गुरूवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस उसे 1 दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिये थाने लेकर आई है।
चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम गंगेडी में 28 मार्च की रात मैजिक चालक जितेन्द्र पिता आंनदसिंह सिसौदिया 36 वर्ष पर थार गाड़ी से आये नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोकलाखेड़ी में रहने वाले हिस्ट्रीशिटर बदमाश ने नागूसिंह उर्फ नरेन्द्र पिता गोकुलसिंह ने चाकू से हमला कर दिया था। बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मैजिक चालक को 16 चाकू मारे थे। चिंतामण थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किये थे। जिसमें सामने आया था कि बदमाश अपने साथी अर्जुन पारदी और 2 अन्य के साथ आया था। उसने ओव्हरटेक कर थार गाड़ी आगे लगाने के बाद हमला किया था। पूर्व में हफ्तावूसली के लिये धमका चुका था। पुलिस ने जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी, लेकिन बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर बना हुआ था। 69 दिन बाद गुरुवार को हिस्ट्रीशिटर बदमाश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। चिंतामण गणेश थाना पुलिस को खबर मिली तो न्यायालय पहुंची। एएसआई राधेश्याम भामर ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिये 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है। हमले में प्रयुक्त चाकू, गाड़ी बरामद करने के साथ घटनाक्रम के दौरान मौजूद रहे साथियों की जानकारी प्राप्त की जायेगी।
बदमाश पर 20 से अधिक अपराध दर्ज
बताया जा रहा है कि बदमाश नागूसिंह उर्फ नरेन्द्र के खिलाफ नानाखेड़ा और शहर के थानों में 20 से अधिक अपराध दर्ज है। उसने पिछले वर्ष इंदौररोड ढाबे पर भी आतंक मचाया और गोली चलाई थी। उसकी अपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस जिलाबदर की कार्रवाई भी कर चुकी थी। मैजिक चालक पर हमले से पहले ही वह जिलाबदर काटकर आया था। उसके बाद फिर से हफ्तावसूली और चाकूबाजी शुरू कर दी थी। बदमाश ने मैजिक चालक को 16 चाकू मारे थे, जिसमें 3 पेट में लगे थे, 9 चाकू हाथ पर मारे थे। 3 जांच और एक चेहरे पर लगा था। घटना के बाद चालक का एक माह से अधिक समय तक निजी अस्पताल में उपचार चला था और लाखों रूपये खर्च हुए थे। पत्नी हंसकुंवर ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिये आईजी, एसपी कार्यालय में आवेदन देने के लिये सीएस हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। पत्नी ने आरोप लगाया था कि बदमाश खुलेआम घूम रहा है और धमका रहा है।
चिमनगंज के आरोपी ने किया था सरेंडर
3 जून को चिमनगंज थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशिटर बदमाश अनमोल गुर्जर ने कोर्ट में सरेंडर किया था। उसके खिलाफ हत्या के गवाह का अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस उसकी 22 दिनों से तलाश कर रही थी। लेकिन गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। अनमोल को कोर्ट से 2 दिन की रिमांड पर लेने के बाद गुरूवार को उसे पेश कर जेल भेजा गया है। अनमोल का भाई रोशन गुर्जर, नितेश उर्फ काऊ और कालू अब भी फरार है।
