उज्जैन। बोर्ड परीक्षा ने मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त सुहानी तथा दसवां स्थान प्राप्त आयुषी को जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने स्कूल पहुंच कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर एडीपीसी गिरीश तिवारी ने दोनो बालिकाओं से भविष्य की योजना पर बात की एवं ऑप्शन बताए । सुहानी को डांसिंग का शोक है, आयुषी को पेंटिंग का शोक है । इस अवसर पर प्राचार्य विभा शर्मा, योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव, प्रदीप पाराशर , राजेंद्र सोलंकी भी उपस्थित थे ।
इस बार भी परंपरा कायम-
शहर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने ऋषिनगर स्थित मेहता ट्यूटोरियल्स के मार्गदर्शन में पुन: श्रेष्ठ अंको के साथ सफलता प्राप्त कर परम्परा को कायम रखा। विद्यार्थी अर्थव सोंलकी (उत्कृष्ट विद्यालय) एवं सोनल परमार (सरस्वती विद्यालय, ऋषिनगर) ने सर्वाधिक अंक के साथ सफलता प्राप्त की संचालक आशुतोष मेहता के अनुसार दोनों ही विद्यार्थियों ने 97प्रतिशत अंक प्राप्त कर परंपरा को कायम रखा है, विगत दो वर्षों मे भी सर्वाधिक यही प्रतिशत रहा है। दोनों ही विद्यार्थीयों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की ।
