मेघालय के शिलॉंग में इंदौर के नवदम्पति लापता, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताई चिंता

मेघालय के शिलॉंग में इंदौर के नवदम्पति लापता, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताई चिंता

इंदौर/भोपाल। इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़ा राजा और पत्नी सोनम रघुवंशी के मेघालय की राजधानी शिलॉंग के ओसरा हिल्स में लापता होने की खबर सामने आई है। यह घटना बेहद चिंताजनक मानी जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस विषय में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेड के संगमा से दूरभाष पर चर्चा कर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई का अनुरोध किया है। मेघालय के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि पुलिस-प्रशासन पूरी गंभीरता से नवदम्पति की तलाश में जुटा है, साथ ही हरसंभव सहायता देने का भी वादा किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे इस विषय में मेघालय प्रशासन से लगातार संपर्क में रहें और समन्वय बनाए रखें।

मुख्यमंत्री ने जताई भावुक अपील:

“ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर वापस लौटें। हम उनकी सुरक्षित वापसी के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ प्रयासरत हैं।” – डॉ. मोहन यादव

यह मामला सोशल मीडिया और प्रशासनिक हलकों में तेजी से तूल पकड़ रहा है। प्रशासनिक टीमों द्वारा तलाश अभियान तेज कर दिया गया है, और पूरे प्रदेश में इस नवदम्पति की सलामती की प्रार्थना की जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment