माध्यमिक शिक्षा मंडल वर्ष 2026 परीक्षा का टाईम टेबल किया घोषित 12वीं की वार्षिक परीक्षा 7 फरवरी से,10 वीं की 11 से उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2026 में कक्षा 10 वीं एवं

उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2026 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। मंडल परीक्षा समिति की बैठक बुधवार को आयोजित हुई जिसके बाद कार्यक्रम घोषित किया गया। 12 वीं की परीक्षाएं 07 फरवरी 26 से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी। 10 वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी 26 से 02 मार्च तक चलेंगी। सभी परीक्षाओं का समय प्रात:9 से 12 रहेगा।

हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की घडी की उलटी गिनती शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश में परीक्षा लेने वाली एजेंसी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके मान से विद्यार्थियों को भी परीक्षा देने की तैयारी शुरू कर देना होगा। मंडल की और से समस्त स्कूलों के प्राचार्यों को परीक्षा कार्यक्रम भेजकर उसे स्कूल के नोटिस बोर्ड पर चस्प करवाने का आग्रह किया गया है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेब साईट पर भी देखा जा सकता है।

ये रहेगा 10 वीं का कार्यक्रम-

11फरवरी को हिन्दी, 13 फरवरी को उर्दु, 14 फरवरी को एनएसक्यूएफ के सभी विषय एवं आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स ,17 फरवरी अंग्रेजी, 19 फरवरी गुरूवार संस्कृत, 20 फरवरी को मराठी/गुजराती/पंजाबी/सिंधी/मुक बधिर तथा दृष्टिहीन/चित्रकला/गायन वादन/ तबला पखावज/ कम्प्यूटर, 24 फरवरी को गणित ,27 फरवरी को विज्ञान, 02 मार्च 26 को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित होंगी।

ये रहेगा हायर सेकेंडरी का कार्यक्रम-

हायर सेकेंडरी की परीक्षा 07 फरवरी 26 से शुरू होकर 03 मार्च तक आयोजित होंगी। 07 फरवरी को हिन्दी,09 फरवरी को उर्दु ,10 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होंगी। इसके उपरांत 13 ,14,16,17,18,19,20,21,23,25,26,27 फरवरी एवं 02 एवं 03 मार्च को विषयवार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक ने ये निर्देश भी दिए-

जारी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर मंडल के परीक्षा नियंत्रक ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 8:00 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात् किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 10.02.2026 से 10.03.2026 के मध्य संचालित की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी। समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात. 8:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 8:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जावेगा। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 8:50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रातः 8:55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें। मण्डल, आवश्यकता होने पर तिथि एवं समय में कभी भी बिना पूर्व सूचना के परिवर्तन कर सकता है, किन्तु संचार माध्यमों से संसूचित करेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment