माधव नगर अस्पताल में मरीजों के लिए नई व्यवस्था शुरू .. मरीजों को मिल रहा निशुल्क आरओ का बोतल बंद पानी अस्पताल की तरफ से की गई यह नई सुविधा शुरू  1 दिन में तीन बोतल आर ओ का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है मरीजों को

उज्जैन। माधव नगर अस्पताल में मरीजों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है जिसका लाभ मरीजों को मिलने लगा है अक्सर अस्पताल में भर्ती मरीज को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था ऐसे में अस्पताल की ओर से यहां भर्ती मरीजों को आरो वाटर की सील बंद बोतल उपलब्ध करवाई जा रही है मरीज को यह सुविधा रोगी कल्याण समिति की तरफ से निशुल्क दी जा रही है। मरीज को रोज तीन लीटर रो वॉटर की सील बंद बोतल दी जा रही है। तथा यह सुविधा अब अस्पताल में निरंतर चलेगी जिसका लाभ माधव नगर अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिल रहा है और अब मरीज को पानी के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ रहा है क्योंकि अस्पताल की तरफ से साफ स्वच्छ पानी मरीज को उपलब्ध करवाया जा रहा है। माधव नगर अस्पताल प्रदेश का पहला ऐसा अस्पताल है जिसमें मरीज को पीने के लिए आर ओ वॉटर सील बंद बोतल का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को वह उनके परिजनों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था।मरीजों कि इस परेशानी को देखते हुए रोगी कल्याण समिति ने यह कदम उठाया और अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वच्छ जल मिल सके इसके लिए माधव नगर अस्पताल में नई व्यवस्था शुरू की गई जिसमें यह अस्पताल में भर्ती मरीजों को रोज तीन लीटर सील बंद बोतल का ठंडा पीने का पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है गर्मी में यहां भर्ती मरीजों को अक्सर स्वच्छ और ठंडा पानी नहीं मिल पाता था जिसको लेकर रोगी कल्याण समिति की तरफ से मरीज को रो वॉटर सील बंद पानी की बॉटल उपलब्ध करवाने की शुरुआत की गई जिसका लाभ मरीजों को मिल रहा है इस नई व्यवस्था से अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी राहत मिली है कुछ मरीजों ने बताया कि अस्पताल किस तरफ से ठंडे व स्वच्छ पानी की सील बंद बोतल उपलब्ध कराई जा रही है तथा अस्पताल की इस व्यवस्था से यहां आने वाले मरीजों में राहत की सांस ली है।
माधव नगर प्रदेश का पहला अस्पताल जहां इस तरह की व्यवस्था
इधर माधव नगर अस्पताल की डॉ. दिशानी यादव ने बताया कि माधव नगर अस्पताल प्रदेश का पहला अस्पताल है जहां पर इस तरह की व्यवस्था का लाभ मरीजों को मिल रहा है। सभी मरीजों को पैकिंग बोतल में पानी दिया जा रहा है। इधर मरीज भी पानी की बोतल मिलने से खुश है। और उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ रहा है।
रोगी कल्याण समिति की ओर से बताया गया कि भर्ती मरीजों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था दान के माध्यम से जुटाई है और इस नई व्यवस्था का लाभ मरीजों को 15 मई से मिल रहा है प्रत्येक मरीज कोपानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment