मां शिप्रा तैराक दल की खिलाड़ियों का SGFI राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन

मां शिप्रा तैराक दल की खिलाड़ियों का SGFI राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन

मां शिप्रा तैराक दल की होनहार तैराक वैष्णवी बारोड़ एवं अदिति शुक्ला का चयन SGFI की 69वीं राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिसका आयोजन 7 नवंबर से 11 नवंबर तक इंदौर में किया जाएगा।

संस्था की खिलाड़ी सपना माली इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग से कोच एवं मैनेजर के रूप में सहभागिता करेंगी। वैष्णवी एवं अदिति दोनों खिलाड़ी उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस अवसर पर तैराक दल अध्यक्ष पं. हिमांशु व्यास, संस्था के सचिव एवं कोच संतोष सोलंकी, तेजा कहार, रुचि शुक्ला एवं परितोष शुक्ला द्वारा दोनों खिलाड़ियों का दुपट्टा एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।

अतिथियों और संस्था के सदस्यों ने दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment