माँ शिप्रा जन्मोत्सव: पूजन, दुग्धाभिषेक और तैराकी शिविर में उत्सव

माँ शिप्रा जन्मोत्सव: पूजन, दुग्धाभिषेक और तैराकी शिविर में उत्सव
मोक्षदायिनी माँ शिप्रा के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर, माँ शिप्रा तैराक दल सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति द्वारा उज्जैन में संचालित ग्रीष्मकालीन तैराकी शिविर में विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शिविर में भाग ले रहे बच्चों सहित कोच संतोष सोलंकी, जितेंद्र कहार, तेजा कहार, रूपसिंह कहार, पप्पू कहार, आबू कहार, महिला प्रशिक्षक सपना माली, मन्नू कहार, देवांश विंग, तनु कहार और शिव माली ने माँ शिप्रा की पूजन अर्चना और दुग्धाभिषेक कर आस्था और परंपरा के साथ जन्मोत्सव मनाया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता को भी बढ़ावा देना था। आयोजन की जानकारी महिला प्रशिक्षक सपना माली ने दी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment