महिदपुर में गणेश सवारी के दौरान पथराव 🪔🚨 ‘लव जिहाद’ झांकी पर विवाद, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा | हालात काबू में

महिदपुर में गणेश सवारी के दौरान पथराव 🪔🚨

‘लव जिहाद’ झांकी पर विवाद, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा | हालात काबू में

👉 उज्जैन जिले के महिदपुर में भगवान गणेश की सवारी के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया।

  • जुलूस में शामिल लव जिहाद आधारित झांकी पर आपत्ति जताते हुए मोती मस्जिद के पास पथराव कर दिया गया।

  • अचानक हुए पथराव से भगदड़ जैसी स्थिति बनी, हालांकि पुलिस ने तुरंत हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

मुस्लिम समाज का विरोध

  • मुस्लिम समाज ने तहसील कार्यालय का घेराव कर झांकी में पुतले पर लगी टोपी, दाढ़ी और बुर्का हटाने की मांग की।

  • एसडीएम ने आपत्ति मानकर झांकी में बदलाव करने का आश्वासन दिया और आवेदन देने को कहा।

  • लेकिन कुछ युवा आक्रोशित होकर मौके से चले गए।

पुलिस-प्रशासन की सख्ती

  • उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है और सवारी शांतिपूर्वक निकल रही है।

  • पुलिस ने झांकी में आवश्यक बदलाव कर जुलूस को आगे बढ़ने की अनुमति दी।

  • एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पथराव में शामिल लोगों की पहचान होगी

  • पुलिस ने बताया कि जुलूस मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना कैद हो गई है।

  • फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की जाएगी

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment