उज्जैन। मंगलवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, डॉ. योगेश्वरी राठौर, दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, अनिल गुप्ता, प्रकाश शर्मा, कैलाश प्रजापत, जितेन्द्र कुंवाल की उपस्थिति में आयोजित हुई।
महापौर कार्यालय, ग्राण्ड होटल पर आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में सर्वप्रथम कार्यसूची के प्रथम प्रकरण मेयर इन काउंसिल सम्मिलन 13.05.2025 के कार्यवृत्त की पृष्टि की गई जिसके उपरांत कार्य बिन्दुवार चर्चा की गई –
बैठक में नगर निगम उज्जैन के स्थाई अधिकारियों, कर्मचारियों के गृह किराए भत्ते में 07 प्रतिशत की वृद्धि के संबंध में निगम आयुक्त द्वारा प्रेषित पत्र पर स्वीकृति प्रदान की गई, वार्ड क्रमांक 5 अंतर्गत पुरुषोत्तम सागर के सौंदर्य करण एवं विकास हेतु 94 लाख रुपए की लागत के टेंडर को स्वीकृति प्रदान की गई, नगर निगम के विनियमित अधिकारियों, कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते छठवें वेतनमान में महंगाई भत्ते वृद्धि के प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई, माननीय जिला न्यायालय, माननीय श्रम न्यायालय उज्जैन में नगर पालिक निगम उज्जैन की ओर से पक्ष समर्थन करने हेतु अभिभाषकों की नियुक्ति के संबंध में निगम आयुक्त को अधिकृत किया गया कि वह निर्णय करते हुए अभिभाषकों की नियुक्ति करें, इसी के साथ माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में प्रचलित अवमानना याचीका के क्रम में हरीश श्रीवास्तव लेखापाल को निगम में रिक्त सहायक लेखा अधिकारी (एकल पद) पर पदोन्नति प्रदान किए जाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, संदीप शिवा, अपर आयुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त मनोज मौर्य, योगेन्द्र पटेल, संजेश गुप्ता, आरती खेडेकर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत करने पर निगम कर्मचारियों में हर्ष
मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर निगम के कर्मचारियों के हित में दो प्रकरण स्वीकृत किए गए जिसमें विनियमित कर्मचारियों के 13 प्रतिशत डीए में वृद्धि की गई इसी प्रकार स्थाई कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता में 07 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव पास किया गया जिसमें निगम के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है नगर निगम उज्जैन के सफाई कामगार संघ, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ, सेवा निवृत कर्मचारी संघ द्वारा महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक का आभार व्यक्त किया गया।
