महाकाल में ध्वजा या त्रिशूल ऊंचाई पर लगाने की मांग. 

उज्जैन -महा लोक के निर्मित होने के बाद से जहां भगवान महाकाल बाबा के दर्शनों के लिए देश भर से प्रतिदिन जन सैलाब शहर में पहुंचकर महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर  अभिभूत हो रहा है वहीं कई लोग शहर के बाहरी क्षेत्र से आते जाते समय भारत माता मंदिर की ध्वजा को महाकाल के शिखर पर लगी ध्वजा समझ कर भ्रमित होते हैं और उसे नमन कर शिखर दर्शनम पाप हरणम के मनो भाव को पूरा होता समझते हैं उक्त तथ्य को उल्लेखित करते हुए शहर के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय गर्ग ने जिलाधीश एवं मंदिर प्रशासन से मांग की है कि महाकाल मंदिर पर लगी ध्वजा को 20 मीटर ऊंची की जाए या इसी ऊंचाई पर त्रिशूल लगाया जाए जिससे सच्ची श्रद्धा भावना से शिखर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी यथा भाव शिखर दर्शन हो सके एवं भ्रम वाली स्थिति निर्मित ना हो।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment