महाकाल के दर्शन कर स्मृति ईरानी ने कहा  सेना में शामिल बेटियां मातृभूमि को समर्पित – पूर्व केंद्रीय मंत्री ईरानी ने गर्भगृह के बाहर से लिया आशीर्वाद 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरानमहाकाल दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह के बाहर से हाथ जोड़कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। पुजारीसंजय शर्मा ने उनका पूजन संपन्न कराया। नंदी हॉल में जाकर ईरानी ने कुछ देर बैठकर बाबा का ध्यान किया। मंदिर समिति ने ईरानी को महाकाल का प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। पूजन के बाद ईरानी ने पत्रकारों से से कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए स्मृति ने कहा कि भारत ने शक्ति स्वरूपा को पूजा है। उन्होंने कहा कि भारतीय फौज और पैरामिलिट्री फोर्स में शामिल बेटियां अपने संस्कारों का दर्शन कर रही हैं।

भाग्यशाली हूं जो महाकाल के दरबार 

तक आई, सब की समृद्धि की कामना

स्मृति ईरानी ने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें महाकाल के दर्शन हुए। उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि जिन परिवारों में चुनौतियां हैं, वे उनसे पार पा सकें। उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही बड़ों के संरक्षण और छोटों को प्रेम मिलने की प्रार्थना की। 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment