महाकालेश्वर मंदिर में भुवनेश्वर से आए भक्त ने भेंट किया 1.7 किलो वजनी रजत मुकुट
उज्जैन, 25 मई 2025। श्रद्धा और आस्था का अनुपम उदाहरण उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर देखने को मिला, जब भुवनेश्वर से पधारे भक्त श्री भवानी प्रसाद काट ने भगवान श्री महाकालेश्वर को रजत मुकुट भेंट किया।
यह भेंट पुजारी आकाश शर्मा की प्रेरणा से दी गई, जिसमें भक्त ने पूरे भाव से लगभग 1,736 ग्राम वजनी रजत मुकुट अर्पित किया।
मंदिर प्रशासन ने किया सम्मान
इस पावन अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उपप्रशासक श्री एस.एल. सोनी ने भेंट को विधिवत प्राप्त किया। उन्होंने दानदाता श्री भवानी प्रसाद काट का सम्मान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र और रसीद प्रदान की।
भक्तिभाव की मिसाल
श्री महाकाल के प्रति ऐसी भेंटें न केवल भक्तों की व्यक्तिगत श्रद्धा को दर्शाती हैं, बल्कि यह उज्जैन और महाकाल मंदिर की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विरासत को भी सशक्त करती हैं।
