उज्जैन। पंवासा क्षेत्र में रहने वाला सोनू पिता सुरेश पंवार कार पेंटर का काम करता है। रात में वह दूध लेकर घर लौट रहा था। उसी दौरान शीतल पब्लिक स्कूल के पास चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। चारों शराब के नशे में थे, बदमाशों ने पहले गाली-गलौच की, फिर लात-घूंसों से हमला कर दिया। बदमाश जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत सोनू ने पंवासा थाना पुलिस को दर्ज कराई। उसका कहना था कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, मारपीट करने वालों को पहचानता भी नहीं है। पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिये आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखकर पहचान करने की बात कहीं है। 95 दिन पहले भाटपचलाना थाना क्षेत्र के ग्राम निमाड़ी में राम मंदिर के पास छत भरने की लिफ्ट मशीन से गिरने पर 17 साल के मजदूर बद्रीलाल उर्फ बदूड़ा पिता मडिया डामर निवासी ग्राम हरथल रावटी रतलाम की मौत हो गई थी। भाटपचलाना थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि जांच में सामने आया कि छत भरने की लिफ्ट मशीन को चालक संजय धाकड़ निवासी खाचरौद ने लापरवाही पूर्वक हाई वाल्टेज लाइन के नीचे खड़ा किया था। मजदूर बद्रीलाल मशीन पर बैठा था, खड़े होने के दौरान उसे विद्युत लाइन से करंट लगा था और नीचे गिरने पर उसकी मौत हो गई थी। जांच में चालक की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ धारा 106 (1) भारतीय न्याय संहिता का प्रकरण दर्ज किया गया है।
मशीन मालिक की लापरवाही से गई थी मजदूर की जान,कार पेंटर को 4 अज्ञात बदमाशों लात-घूंसों से पीटा
