मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर उज्जैन में सजी संस्कृति और विकास की झलक कालिदास अकादमी में हुआ भव्य समारोह, प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल रहे मुख्य अतिथि उज्जैन। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को कालिदास अकादमी परिसर में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टटवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कलाकार तथा नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और मध्य प्रदेश गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात स्थानीय कलाकारों ने प्रदेश की लोकसंस्कृति को उजागर करती विविध प्रस्तुतियाँ दीं। निमाड़ी, मालवी और बघेली लोकनृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और नाटिकाओं ने सभागार में देशप्रेम की भावना जागृत की। प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल ने अपने संबोधन में कहा — “मध्य प्रदेश समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विकास का प्रतीक है। यह दिवस हमें एकता, प्रगति और जनकल्याण के संकल्प को और दृढ़ करने की प्रेरणा देता है।” मंत्री श्री टटवाल ने इस अवसर पर उज्जैन जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास प्रदर्शनी स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। इनमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, महिला सशक्तिकरण, कृषि नवाचार और पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और विकास की भावना का सुंदर संगम देखने को मिला, जिसने उपस्थित जनसमूह को गर्व और प्रेरणा से भर दिया।

 

 

कालिदास अकादमी में हुआ भव्य समारोह, प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल रहे मुख्य अतिथि

उज्जैन।

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को कालिदास अकादमी परिसर में एक भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टटवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कलाकार तथा नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और मध्य प्रदेश गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात स्थानीय कलाकारों ने प्रदेश की लोकसंस्कृति को उजागर करती विविध प्रस्तुतियाँ दीं। निमाड़ी, मालवी और बघेली लोकनृत्यों ने दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और नाटिकाओं ने सभागार में देशप्रेम की भावना जागृत की।

प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल ने अपने संबोधन में कहा —

“मध्य प्रदेश समृद्ध संस्कृति, परंपरा और विकास का प्रतीक है। यह दिवस हमें एकता, प्रगति और जनकल्याण के संकल्प को और दृढ़ करने की प्रेरणा देता है।”

मंत्री श्री टटवाल ने इस अवसर पर उज्जैन जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकास प्रदर्शनी स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। इनमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश, महिला सशक्तिकरण, कृषि नवाचार और पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई।

कार्यक्रम में प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और विकास की भावना का सुंदर संगम देखने को मिला, जिसने उपस्थित जनसमूह को गर्व और प्रेरणा से भर दिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment