मंदिर में दर्शन करने आया युवक… दानपेटी तोड़कर की चोरी सीसीटीवी में दिखी पूरी घटना, इंदौर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

मंदिर में दर्शन करने आया युवक… दानपेटी तोड़कर की चोरी
सीसीटीवी में दिखी पूरी घटना, इंदौर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

इंदौर। शहर के सयाजी चौक स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने आए एक युवक ने दानपेटी तोड़कर रुपए चोरी कर लिए। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की है। दर्शन के दौरान युवक ने मौका पाकर दानपेटी का ताला तोड़ा और उसमें रखे रुपए निकाल लिए। शाम को मंदिर समिति के सदस्य गणेश कालदाते, निवासी भमोरी, जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दानपेटी टूटी हुई है। तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें आरोपी चोरी करते हुए साफ दिखाई दिया।

फुटेज में आरोपी पहले मंदिर में दर्शन करता हुआ दिखा, फिर दोबारा अंदर जाकर दानपेटी से रुपए निकालते हुए नजर आया। सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने आरोपी की पहचान राजीव पुत्र रामरतन चौहान, निवासी मेघदूत नगर के रूप में की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस के अनुसार, राजीव इलाके में आवारागर्दी करता है और उस पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सयाजी चौक स्थित यह सार्वजनिक शिव मंदिर है, जहां पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई थी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी संभव हुई।

🔹 पुलिस का बयान
एएसआई विजयनगर ने बताया कि आरोपी को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment