भोपाल से गिरफ्त में आया 25 लाख ठगने वाला युवक -शेयर मार्केट में मुनाफे का दिया था झांसा, 8 खातों में जमा कराये थे रूपये

उज्जैन। महिला को शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 25 लाख की ठगी करने वाले शातिर युवक को राज्य सायबर सेल की टीम ने भोपाल से गिरफ्तार किया है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
बाफना पार्क में रहने वाली महिला ने राज्य सायबर सेल को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके वाट्सएप पर मैसेज आया था। जिसमें शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे की बात कहीं गई थी। वाट्सएप पर ही चर्चा की गई तो मुनाफे के टिप्स दिये जाने लगे और अत्यधिक लाभ के साथ आईपीओ आसानी से मिलने की बात कहीं गई। विश्वास कर उसने जून-जुलाई 2024 में वाट्सएप पर ही जानकारी प्राप्त कर 25 लाख की राशि जमा कर दी। निवेश की राशि बढ़ती हुई बताई गई। जब विड्राल करने का प्रयास किया तो राशि नहीं निकली। तब ठगी का आभास हुआ। महिला की शिकायत पर उपपुलिस अधीक्षक लीना मारोठ ने धारा 318 (4) और 66-डी आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच के लिये एसआई सत्येन्द्रसिंह, एएसआई रामप्रकाश बाजपेई (तकनीकी शाखा), आरक्षक सुनील पंवार, कमलसिंह वरकड़े और प्रदीप यादव की टीम बनाई। तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने के बाद टीम ने भोपाल के सम्राट अशोक नगर से जावेद पिता मोहम्मद जलील कुरैशी 34 साल को गिरफ्तार किया। जिसे जेल भेजा गया है।
अलग-अलग खातों में जमा किये थे रूपये
मुनाफे के लालच में महिला ने एक से डेढ़ माह में जावेद कुरैशी के बताये 8 अलग-अलग खातों में राशि जमा कर दी थी। वाट्सएप पर जावेद के साथ ही अलग-अलग सदस्य मुनाफे की टिप्स देते थे। मुनाफा दिखाने के लिये फर्जी एप्प में वर्चुअल प्रफिट दिखाया जाता था। मुख्य आरोपी के गिरफ्त में आने के बाद राज्य सायबर सेल की टीम उसके ग्रुप से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है। वहीं जिन खातों में राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है, उन्हे होल्ड कराकर खातों धारको का पता लगाया जा रहा है।
फ्रॉड से बचने की एडवायजरी
आॅनलाइन फ्रॉड से बचने के लिये राज्य सायबर सेल की टीम के साथ पुलिस द्वारा लगातार एडवायजरी जारी की जाती है। एक बार फिर राज्य सायबर सेल ने बताया कि फर्जी कॉलर पर कभी विश्वास ना करे। शेयर बाजार में निवेश केवल अधिकृत एप्प के माध्यम या अधिकृत ब्रोकर के माध्यम से करे। बैंक के सबंध में कोई भी मेसेज प्राप्त होने पर बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करे। रिमोट एप जैसे टीम व्यूवर, एनीडेस्क, क्विक सर्पोट किसी के कहने पर इंस्टाल नही करे। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करे। सावधानी ही आॅनलाइन फ्रॉड से बचा सकती है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment