भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत, एक गंभीर; मदद में देरी पर उठे सवाल

भोपाल में दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत, एक गंभीर; मदद में देरी पर उठे सवाल


राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप:
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद घायल युवक मदद के लिए तड़पता रहा, लेकिन पुलिस और एम्बुलेंस करीब एक घंटे की देरी से पहुंची। लोगों ने खुद हादसे की जानकारी डायल 100 और 108 पर दी, लेकिन कोई तत्काल मदद नहीं मिली। मौके पर मौजूद लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराज़गी जताई।

हादसे की जगह:
यह हादसा भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में रात करीब 12 बजे हुआ। कार में चार युवक सवार थे और वे किसी पार्टी से लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और कार सीधे पेड़ से जा भिड़ी।

पुलिस का बयान:
पुलिस ने बताया कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान कर ली गई है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।

मामले की जांच जारी:
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। यह भी जांचा जा रहा है कि क्या कार चालक नशे की हालत में था।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment