भोपाल में डॉग बाइट सबसे कम, रतलाम में सबसे ज्यादा मामले — नेशनल हेल्थ मिशन रिपोर्ट

भोपाल में डॉग बाइट सबसे कम, रतलाम में सबसे ज्यादा मामले — नेशनल हेल्थ मिशन रिपोर्ट

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के छह बड़े शहरों में डॉग बाइट के मामलों में भोपाल सबसे नीचे रहा है। वहीं, रतलाम में सबसे ज्यादा और उज्जैन दूसरे स्थान पर है।

रिपोर्ट की मुख्य बातें

  • भोपाल में जनवरी से जून 2025 तक 19,285 डॉग बाइट मामले दर्ज हुए।

  • 2024 में औसत 0.8% और 2025 की पहली छमाही में 0.07% रहा।

  • रतलाम, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, और ग्वालियर से तुलना में भोपाल सबसे कम प्रभावित।

शहरवार रैंकिंग

  1. रतलाम — सबसे ज्यादा मामले

  2. उज्जैन

  3. इंदौर

  4. जबलपुर

  5. ग्वालियर

  6. भोपाल — सबसे कम मामले

रैबीज मुक्त शहर 2030 की योजना

  • भोपाल नगर निगम ने भारत सरकार को विस्तृत कार्ययोजना भेजी है।

  • शहर में 3 एबीसी (Animal Birth Control) सेंटर्स संचालित।

  • हर साल 22,000 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है।

  • दिशा-निर्देश के अनुसार, हर 10 वार्ड में 1 नसबंदी केंद्र होना चाहिए।

  • सीमित संसाधनों के बावजूद नसबंदी संख्या मानक से अधिक।

महत्व

NHM का मानना है कि नसबंदी कार्यक्रम और रैबीज नियंत्रण प्रयासों के चलते भोपाल में डॉग बाइट के मामले नियंत्रित हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment