भू-माफिया कैलाश शर्मा के पीछे क्या मंत्री के कट्टर समर्थक का हाथ…

इंदौर को शर्मसार करने वाला माउंटेन व्यू का प्रोजेक्ट
आम जनता की पुकार नहीं सुन रहा शासन-प्रशासन

ब्रह्मास्त्र इंदौर

कहते हैं कि आम जनता के सेवक शासन और उनके नुमाइंदे रहते हैं। ऐसे में यदि सैकड़ों पीड़ितों की आवाज शासन और प्रशासन के कानों में नहीं गूंजे तो शायद भगवान ही मालिक है।

पिछले कई महीनों से अरविंदो और नायता मुंडला के भू-माफिया एवं बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के नाम से धोखाधड़ी करने वाले कैलाश शर्मा, राकेश राठौर और कविता महाजन की तिकड़ी आज भी खुलेआम लोगों को लूट रही है। ऐसे में पीड़ितों ने कई बार प्रशासन की जनसुनवाई के साथ थाने पर भी एफआईआर के लिए आवेदन दे रखे हैं, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर विधानसभा 1 के काबिना मंत्री के कट्टर समर्थक का इनको बचाने का भरपूर योगदान है। ऐसी स्थिति में अब भाजपा पर भी कई सवाल उठने लगे हैं। पिछली जनसुनवाई में सभी पीड़ित कलेक्टर आशीष सिंह से सीधे मिले थे, जिसके बाद उन्हें यह आश्वासन मिला था कि उनकी परेशानी जल्द दूर की जाएगी।

कार्यवाही करने वाले अधिकारी ट्रेनिंग पर गए
इधर जिला प्रशासन में अब लगातार अपर कलेक्टरों की कमी होती जा रही है। ऐसे में प्रशासन भी महत्वपूर्ण कार्य नहीं कर पा रहा है। 13 मई यानी कल से ही कॉलोनी सेल और भूमाफियाओं के मामले में कार्यवाही करने वाले अधिकारी ट्रेनिंग पर मसूरी चले गए। वहीं पिछले दिनों ही अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा का ट्रांसफर भी देवास जिला पंचायत सीईओ के पद पर हो गया था। ऐसे में अधिकारियों की कमी से भी प्रशासन जूझ रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment