भारत-पाक मैच से पहले उज्जैन में विशेष हवन

भारत-पाक मैच से पहले उज्जैन में विशेष हवन

👉 स्थान – भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी मंदिर, उज्जैन
👉 मौका – एशिया कप सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच

🔹 क्या हुआ?

  • टीम इंडिया की जीत के लिए मिर्ची यज्ञ और विशेष हवन किया गया।

  • खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ बटुकों ने मां बगलामुखी के समक्ष पूजा-अर्चना की।

  • हवन में लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, नारियल व अन्य सामग्री का प्रयोग।

🔹 परंपरा और मान्यता

  • भर्तृहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज ने बताया कि यह अनुष्ठान प्राचीन परंपरा है।

  • देश में युद्धकाल में भी विजय की कामना हेतु मां बगलामुखी पूजा की जाती रही है।

  • इस बार सर्वपितृमोक्ष अमावस्या के अवसर पर यह हवन किया गया।

📌 महंत का विश्वास – “मां बगलामुखी की कृपा से भारत की जीत निश्चित है।”

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment